आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। केंद्र में एक बार फिर हिमाचल का कद बढ़ा है। कांगड़ा जिले के प्रागपुर निवासी 1986 आईपीएस बैच के अधिकारी प्रवीण सूद सीबीआई के निदेशक बने हैं। उनकी इस नियुक्ति से हिमाचल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वह कर्नाटक में डीजीपी के पद पर आसीन थे। डीजीपी प्रवीण सूद 2 साल तक इस पद पर रहेंगे लेकिन इस अवधि को 5 वर्ष के लिए बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
प्रवीण सूद का जन्म हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1964 में जिला कांगड़ा के प्रागपुर में हुआ है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ग्रैजुएशन की है। सीबीआई के निदेशक पद पर बैठने वाले प्रवीण सूद दूसरे हिमाचली हैं। उनसे पहले हिमाचल काडर के ही अश्विनी कुमार (पूर्व राज्यपाल) भी सीबीआई के निदेशक रह चुके हैं। प्रवीण सूद मॉरीशस में वर्ष 1999 में पुलिस सलाहकार भी रहे। वर्ष 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए उन्हें सीएम स्वर्ण पदक, वर्ष 2002 में पुलिस पदक और साल 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।