आवाज ए हिमाचल
परवाणू। नगर परिषद परवाणू द्वारा लोगो की सेहत बनाने के लिए नगर परिषद ग्राउंड मे लगाईं गयी ओपन जिम मशीन एक कोने मे खुद बीमार पड़ी हुई है। कोरोना काल से पहले नगर परिषद ग्राउंड मे इनस्टॉल की गयी उक्त जिम मशीन कोरोना के चलते ग्राउंड से हटाकर नप की पार्किंग के साथ बने स्टोर मे शिफ्ट कर दी गयी थी, तब से यह जिम मशीन जंग खा रही है।
बता दें की परवाणू में नगर परिषद परिसर के साथ लगते ग्राउंड में लोगों के जिम व व्यायाम करने के लिए मल्टी यूजर जिम मशीन नगर परिषद द्वारा लगवाई गयी थी। कोरोना काल मे कुछ शरारती तत्वों द्वारा इसे नुक्सान पहुंचाया जा रहा था। इस व्यायाम उपकरण मशीन को नायब तहसीलदार कार्यालय के समीप पार्किंग के साथ लगती जगह का निर्माण करवा कर वहां रखा गया था।
कोरोना काल बीत जाने के बाद इस मशीन को आम जनता के लिए फिर से लगा दिया जाना था, परंतु कोरोना काल बीत जाने के बाद भी ये मशीन ऐसे ही पड़ी पड़ी खराब हो रही है। नप द्वारा खरीदी गयी इस मशीन की खासियत यह है की इसको एक साथ 8 लोग यूज़ कर सकते है। यह मशीन कुछ समय और ऐसे ही पड़ी रही तो जंग लग कर खराब हो जायेगी। शायद प्रयोग करने के लायक भी न रहे।
परवाणू नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की हमारा पूरा प्रयास रहेगा जिम मशीन को परवाणू वासियों की सेवा के लिए फिर से लगाया जाए। हाल ही मे परवाणू के तीन पार्कों के नवीनीकरण को लेकर फंड आया है। हमारा प्रयास रहेगा की इन पार्कों में भी ओपन जिम मशीन इनस्टॉल की जाए। परवाणू के स्थानीय निवासियों के पास कोई बेहतर सुझाव है तो वह भी हमें अपना सुझाव सांझा कर सकते है।