आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। उदयन शालिनी फेलोशिप प्रोग्राम के द्वारा रविवार को अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुखिया उद्देश्य अभिभावक को प्रोग्राम के बारे में बताना तथा प्रोग्राम की बेहतरी के लिए उनका सुझाव लेना था। इसके अलावा उन्हें प्रोग्राम के द्वार हासिल उपलब्धियों अवगत करना था। प्रोग्राम में 70 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। प्रोग्राम में कई अभिभावको ने बहुत अच्छे सुझाव दिए जिससे प्रोग्राम को आने वालों दिनों में और बेहतर बनाया जा सके। माता-पिता को कई गतिविधियां भी खिलवायी जिनमे माता-पिता ने बढ चढ़ कर भाग लिया। कई माता-पिता ने अपने अनुभव तथा पिछले सालों में प्रोग्राम में जुड़ने के बाद अपनी बच्चों में आए बदलाव को भी साझा किया।
बैच 1 कि किरण रावल तथा बैच 2 की शिवानी और तरुणा ने अभिभावको के सामने अपने 5 साल की यात्रा को साझा किया। प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर कमला और जसविंदर कौर ने संपूर्ण प्रोग्राम का संचालन किया।
उदयन शालिनी फेलोशिप प्रोग्राम के एसोसिएट डायरेक्टर मो. एफ खान तथा, उदयन शालिनी फेलोशिप प्रोग्राम के उत्तर रीजन मैनेजर आशीष सिंह के दिए हुए सुझावों के द्वारा प्रोग्राम सफलता पूर्व पूरा हुआ।