शाहपुर में महिला के साथ धोखाधड़ी, शातिर ने खाते से उड़ाए एक लाख रुपए

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, शाहपुर। शाहपुर में सक्रिय ठग गिरोह ने शनिवार को बैंक एटीएम से रुपए निकाल रही एक और महिला को अपना शिकार बनाया है। इस गिरोह ने महिला को झांसे में लेकर एक लाख रुपए की लूट की है। अहम यह है कि शाहपुर में धोखे से रूपए निकालने का यह तीसरा मामला है, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी मामला सुलझाने में नकाम रही है।

जानकारी के मुताबिक चेतडू निवासी एक महिला शनिवार को शाहपुर के मुख्य बाजार में स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रुपए निकालने पहुंची थी, इस दौरान अनजान शख्स भी वहां पहुंच गए। एटीएम में जब रूपए नहीं निकले तो अनजान व्यक्तियों ने महिला को अपनी बातों में उलझा कर बड़ी चालाकी से ओटीपी ले लिया तथा महिला के खाते से एक लाख रुपए की राशि अपने खाते में ट्रांसफ़र कर ली। महिला के मोबाइल पर रूपए निकासी के मेसेज आना शुरू हुए तो उसे लूट का पता चला।महिला इस घटना से काफी सहम गई थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।शनिवार को बैंक में छुट्टी थी, जिस कारण सीसीटीवी को खंगाला नहीं जा सका।

यहां बता दें कि शाहपुर में पिछले काफी समय से ठग गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह एटीएम में लोगों को अपना शिकार बनाता है। इससे पहले अप्रैल माह में पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड बदल कर एक महिला से 35 हजार रूपए की लूट की थी। इसके कुछ ही दिनों बाद एसबीआई बैंक शाहपुर के एटीएम से रुपए निकालने गए एक व्यक्ति से भी 35 हजार रूपए की लूट हुई थी।2019 में इसी बैंक के शाहपुर व रैत स्थित एटीएम से लाखों रुपए की लूट हो चुकी है,लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक एक भी मामले को सुझाया नहीं जा सका है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ शाहपुर कुलदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जाँच शुरू कर दी है, बैंक में छुट्टी होने के चलते ज्यादा  जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *