आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, बद्दी। गत दिवस करनाल के पत्रकार आकर्षण उप्पल पर वहां के प्रशासन द्वारा बनाए गए तथाकथित झूठे केसों पर तीव्र प्रतिक्रिया करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एनएमसी हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष शांति गौतम सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शर्मा, सचिव शिव गुलेरिया, हरबंश लाल धीमान, ऋषि ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, दीपक वर्मा, जिला चंबा के अध्यक्ष चमारु राम पिंकू, जिलाध्यक्ष मंडी अजय सूर्या, प्रमोद सिंह, अनु ठाकुर, सतीश बंसल, अरविंद गोयल ने हरियाणा प्रशासन से पत्रकार के विरुद्ध किए झूठे केस शीघ्र वापस लेने की मांग की है, ताकि पत्रकार को इंसाफ मिल सके।
उक्त सदस्यों ने कहा कि पत्रकार पर केस बनाना सरासर समाज की आवाज को दबाने का प्रयास है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हरियाणा सरकार ने पत्रकार पर किए केस वापस नहीं लिए तो राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एनएमसी हिमाचल के पत्रकार भी उसके समर्थन में संघर्ष का बिगुल बजाने को बाध्य हो जाएंगे।