विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी, हमीरपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

हमीरपुर। हमीरपुर पुलिस थाने में विदेश भेजने के नाम पर तकरीबन 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाना में कश्मीर सिंह पुत्र रत्न सिंह निवासी गांव व डाकघर सुन्हाणी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह जय मां दुर्गा ट्रेडर्ज पक्काभरो हमीरपुर में काम करता है तथा पिछले 14 वर्षों से परिवार सहित पक्काभरो हमीरपुर में रह रहा है। कश्मीर सिंह ने बताया कि वह शशि कटवाल निवासी गांव जंदला नंगल (पंजाब) को जानता था तथा उससे विदेश जाने को लेकर बात हुई, जिस पर शशि कटवाल ने बताया कि उसका बेटा भी विदेश जा रहा है, जिसे प्रीति सैनी व प्रिंस पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी मकान नंबर-31 ढकोली, जीरकपुर एसएस नगर मोहाली द्वारा विदेश भिजवाया जा रहा है। उसके बाद उनकी भी बात करवाई गई।

कश्मीर सिंह ने बताया कि एक दिन इन दोनों ने कहा कि अगर उन्हें भी विदेश जाना है तो अपने सारे दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें भेजे, जिस पर उन्होंने अपने सारे दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिए। उनके द्वारा बताया गया कि विदेश जाने का कुल खर्च 15 लाख रुपए है, जिसे 2 किश्तों में अदा कर दिया, जिस पर उन्होंने उसे फर्जी वीजा, फर्जी हवाई टिकट व कंपनी के फर्जी दस्तावेज दिए। उन्हें एयरपोर्ट पर पता चला कि ये सभी दस्तावेज नकली हैं। एएसपी हमीरपुर अशोक वर्मा का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *