आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। राजकीय उच्च पाठशाला घ्याल में विश्व रेडक्रॉस पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में भाषण, तथा जागरूकता रैली का आयोजन मुख्य अध्यापक डीडी सिमर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विद्यार्थियों तथा समस्त विद्यालय स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
“जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है नशा मुक्त हिमाचल बनाना है” नारे को लेकर घ्याल क्षेत्र में विद्यार्थियों ने रैली निकाली। पूरा घ्याल क्षेत्र “नशा मुक्त हो गांव हमारा” नारों से गूंज उठा। सभी विद्यार्थियों ने इस रेड क्रॉस पखवाड़े के अंतर्गत आने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियां को सार्थकता के साथ मनाने का संकल्प लिया तथा लोगों को जागरूक करने का यह प्रयास सार्थक हो इसमें इको क्लब प्रभारी पुनीता तथा सभी विद्यार्थी सदस्य बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इससे पहले रोज इको क्लब प्रभारी द्वारा रेडक्रॉस दिवस जो कि 8 मई को मनाया जाता है और यह पखवाड़ा 22 मई तक चलेगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत अन्य गतिविधियां जिसमें विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अपने संबोधन में विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई को ही क्यों मनाया जाता है तथा इसका चिन्ह क्या होता है तथा रेडक्रॉस क्या-क्या कार्य मानव हित के लिए करती है। मुख्याध्यापक डीडीसी सिमर द्वारा रेड क्रॉस संस्था जो कि मानव हित में कार्य करती है तथा न इलाज से ग्रसित लोगों की सहायता से लेकर युद्ध क्षेत्र में लड़ रहे सैनिकों को बिना भेदभाव से सहायता प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाती है। रेडक्रॉस न इलाज से ग्रसित लोगों की भी मदद करती है, दिव्यांग जनों और लंबी बीमारी से ग्रस्त वृद्धजनों को भी सहायता प्रदान करती है तथा साथ में स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की आपदाओं को आंकने तथा निपटाने में सक्षम है। रेडक्रॉस संस्था द्वारा चलाया जा रहा अभियान “नशा मुक्त हिमाचल हमारा” बहुत ही प्रेरणादायक और सराहनीय कदम है। इस शैक्षणिक संस्था की ओर से भरपूर सहयोग रेड क्रॉस संस्था को प्रदान किया जाएगा। आज की रैली में रमेश कुमार, शशि पाल, पुनीता, अर्चना, सोनू देवी ने विशेष योगदान दिया।