आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में चलाए जा रहे ‘एक पेड़ देश के नाम’ अभियान के बारे में गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक गोपाल आार्य ने बद्दी में प्रेस को जानकारी दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जल, जमीन, जंगल और मानव यह पर्यावरण के चार आधार स्तम्भ हैं और किसी एक के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इन चारों तत्वों में मानव जीवन केवल दशमलव् एक प्रतिशत है और 99.99 प्रतिशत हिस्सा शेष तीन तत्वों से बना हुआ है, लेकिन आश्चर्य यह है कि दशमलव् एक प्रतिशत मानव प्रजाति 99.99 प्रतिशत को प्रदूषित और नष्ट कर रही है, जोकि आने वाले समय के लिए सुखद संकेत नहीं है।
उन्होंने कहा कि विश्व में कूड़े का सबसे उंचा ढेर भारत की राजधानी दिल्ली में है, जिसकी उंचाई कुतुबमिनार से भी ज्यादा है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसलिए हमें जागरूकता का परिचय देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को सौ प्रतिशत घर में ही रिसाईकिल करना होगा। इसके लिए हमें अपने घर का प्लास्टिक का सामान एकत्रित करके खाली बोतलों में इकठठा करना होगा और जब बोतल पूरी तरह से भर जाए तो उसे किसी भी वेस्ट एकत्रित करने वाले को बेच सकते हैं ऐसा करने से न ही घर से वेस्ट प्लास्टिक बाहर जाएगा और जो कचरा हम बाहर फेंकते थे वही हमें आमदनी भी देने लगेगा । कार्यक्रम में पत्रकारों ने बीजारोपण से पौधरोपण का संकल्प लिया।