आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। यौन उत्पीड़न के मामलों में राज्य पुलिस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय व उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली एलएचएचसी नीरा को पुलिस महानिदेशक ने प्रथम श्रेणी प्रमाण पत्र और 1000 रुपए की ईनाम राशि भेंट की है। प्रत्येक जिले के न्यायालयों में वीडब्ल्यूएसओ नियुक्त किए गए हैं, जो फास्ट ट्रैक कोर्ट (पोक्सो) में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से ही एक महिला पुलिस अधिकारी एलएचएचसी नीरा है, जिन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट पोक्सो मंडी में वीडब्ल्यूएसओ के रूप में तैनात किया है और इन्होंने 570 मामलों में बच्चियों के बलात्कार व पोक्सो एक्ट के मामलों में असाधारण कार्य किया है।
हिमाचल पुलिस के अनुसार प्रदेश में 26 स्नातक महिला पुलिस कांस्टेबलों को पीड़ित और गवाह समर्थन अधिकारियों के रूप में तैनात किया है, जिससे यौन उत्पीड़न की पीड़िताओं को महिला इंटरफेस की पेशकश की जा सके और उन्हें कानूनी प्रणाली को नैविगेट करने में मदद मिल सके। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि यह सहायक अधिकारी पुलिस और अदालतों के बीच एक पुल की तरह कार्य करते हैं और पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करते हैं और उनमें विश्वास पैदा करते हैं।