आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश के स्कूलों में करवाई जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने नए नियम तय किए हैं। विभिन्न शिक्षक संगठनों, स्कूल प्रधानाचार्य और खेल संघों के अध्यक्ष के साथ हुई क्रीड़ा संघ की आम सभा की बैठक प्रारंभिक शिक्षा निदेशक घनश्याम चंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी जिलों के संयुक्त निदेशक, शिक्षा उपनिदेशक, प्रधानाचार्यों ने भाग लिया है, जिसमें अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। खेल नियमों में तय किया गया है कि खेलकूद प्रतियोगिता जब भी ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर शुरू होगी, उसमें शारीरिकों शिक्षकों की अनुपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही पीईटी और इंचार्ज को खेल प्रतियोगिता के दौरान अपनी सफेद कमीज, टी शर्ट और काली पैंट होना अनिवार्य है। इनके लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रारंभिक क्रीड़ा संघ की कमेटी का गठन भी किया गया है, जिसमें सात सदस्य शामिल होंगे। इसमें अध्यक्ष निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रहेंगे, जबकि उपाध्यक्ष ज्वाइंट डायरेक्टर को बनाया गया है।
यह भी तय हुआ कि हर स्कूल से हर एक छात्र का खेलकूद में भाग लेना जरूरी होगा। स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिए जाने वाले पारितोषिक पुरस्कार भी एक समान दिए जाएंगे और बजट प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय मुहैया करवाएगा। प्रतियोगिताओं के लिए तय मानकों को यदि कोई खिलाड़ी नहीं मानेगा, तो उसका खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सीबीएसई मान्यता प्राप्त नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र इन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे। खेल प्रतियोगिता में जो भी सांस्कृतिक कार्यकगम आयोजित होंगे, उनका सीधा संबंध प्राचीन संस्कृति से होगा, जो जिलों पर आधारित होगी।