आवाज़ ए हिमाचल
लंदन। ब्रिटेन में मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी के आरोप में भारतीय मूल के 16 लोगों को दोषी ठहराया गया है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) ने अंतर्राष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी में शामिल पश्चिम लंदन स्थित एक संगठित अपराध समूह की जांच के बाद भारतीय मूल के कई पुरुषों और महिलाओं सहित 16 लोगों को दोषी ठहराया है। सभी 16 दोषियों जिनमें पंजाबी भी हैं, को 11 सितंबर 2023 से शुरू होने वाली सुनवाई में सजा दी जाएगी।
NCA के जांचकर्ताओं ने बताया कि अपराधिक नेटवर्क के सदस्यों ने 2017 से 2019 के बीच ब्रिटेन से 42 मिलियन पाउंड से ज्यादा की नकदी की तस्करी की और दुबई की सैंकड़ों यात्राएं कीं। जांचकर्ताओं के मुताबिक, अपराधियों ने यह धन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के हासिल किया था। एजेंसी के वरिष्ठ जांच अधिकारी क्रिस हिल ने कहा, ‘वाणिज्यिक स्तर पर धन शोधन और संगठित आव्रजन (इमिग्रेशन) अपराध में शामिल अपराधियों के संगठित समूह की लंबी और जटिल जांच रही। NCA अधिकारियों ने 2019 में टायर ले जाने वाली एक वैन के पीछे ब्रिटेन में पांच बच्चों और एक गर्भवती महिला सहित 17 प्रवासियों की तस्करी करने के लिए इस गिरोह की साजिश का पर्दाफाश किया।