आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। मंगलवार को सतलुज टैक्सटाइल इण्डस्ट्रीस लिमिटेड, बद्दी के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी ऊदीप सिहं, सचिन कुल्कर्णी कार्यकारी अध्यक्ष बिरला टैक्सटाइल मिल्स, बद्दी व उनकी टीम ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में मोहित चावला, एएसपी प्रियंक गुप्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी से भेंट की। इस दौरान सतलुज टैक्सटाइल इण्डस्ट्रीस लिमिटेड, बद्दी से आए उपरोक्त प्रतिनिधियों ने बद्दी पुलिस द्वारा बीबीएन क्षेत्र के औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के दृष्टिगत शुरू की गई विस्तृत सुरक्षा योजना ब्रिस्प बीबीएन रीजन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी प्लान की सराहना की तथा इसे एक महत्वकाक्षीं कदम बताकर उन्होंने इसमें अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
इसके अतिरिक्त उन्होनें बद्दी पुलिस द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जैसे कॉम्यूनिटी आई, जागृति अभियान आदि के बारे में चर्चा की तथा गत वर्ष इन योजनाओं के लिए बद्दी पुलिस को विभिन्न अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उपरोक्त भेंट के दौरान बिरला टैक्सटाइल मिल्स, बद्दी के प्रतिनिधियों द्वारा गत दिनों उनके कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज करवाए गए अभियोग जिसमें उक्त कर्मचारियों द्वारा कच्चे माल को कम्पनी से गमन कर दिया गया था, के बारे भी चर्चा की गई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा उनको अश्वस्त किया गया कि पुलिस द्वारा जल्द ही कच्चे माल को बरामद करके आरोपियों के विरूद्ध कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।