2027 तक बैन हो सकती हैं डीजल से चलने वाली गाडिय़ां, पेट्रोलियम मंत्रालय ने की सिफारिश

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

नई दिल्ली। वर्ष 2027 तक डीजल से चलने वाली गाडिय़ां बंद हो सकती हैं। दरअसल पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकार को यह सुझाव दिया है। अगर सरकार इस सुझाव पर अमल करती है है तो चार साल बाद सडक़ों पर डीजल गाडिय़ां नहीं दिखेंगी। यानी कि डीजल से चलने वाली गाडिय़ां बैन हो जाएंगी। हालांकि अब इस सुझाव में सरकार का अहम रोल रहने वाला है।

इसकी जगह इलेक्ट्रिक या गैस से चलने वाली गाडिय़ों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वेबसाइट पर यह रिपोर्ट पोस्ट की गई है। मंत्रालय द्वारा गठित पैनल ने सरकार को सुझाव दिया है कि दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में डीजल की जगह इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाली गाडिय़ों को दौड़ाना चाहिए। इससे एक तो पर्यावरण को सहेजा जा सकेगा। साथ ही डीजल पर भी निर्भरता कम हो जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *