HPBOSE: 20 मई के बाद आएगा 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

विक्रम सिंह, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 20 मई के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। इस बार भी टॉप-10 में शामिल अभ्यर्थियों की सूची में वृद्धि हो सकती है। मौजूदा समय में टर्म प्रणाली के तहत बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं हो रही हैं। वर्ष 2022 में आयोजित की गई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 169 अभ्यर्थियों ने अपनी जगह मेरिट में बनाई थी। जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जून माह के अंतिम सप्ताह में घोषित हुआ था। लेकिन इस बार बोर्ड प्रबंधन मई माह के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है।

वर्ष 2022 में जमा दो कक्षा के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकायों में 92 परीक्षार्थियों ने टॉप-10 में जगह बनाई थी, जिनमें 67 छात्राएं, जबकि 10 छात्र शामिल थे। इसके अलावा 10वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में 92 विद्यार्थी शामिल थे। इनमें से 76 छात्राएं, जबकि 16 छात्र टॉप-10 में अपनी जगह बना पाए थे। वहीं इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम में टॉपरों की संख्या में वृद्धि होगी। छात्रों की मेरिट सूची में बढ़ रही संख्या का कारण टर्म प्रणाली है। अगर किसी परीक्षार्थी का टर्म-1 परीक्षा का पेपर अच्छा नहीं हुआ है तो वह टर्म-2 परीक्षा के दौरान कड़ी मेहनत कर अपने अंकों को बढ़ा रहा है। यही कारण है कि पिछले वर्षों की अपेक्षा टर्म प्रणाली शुरू होने के बाद टॉपरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा का कहना है कि बोर्ड प्रबंधन इसी माह के अंत तक परीक्षा परिणाम को निकालने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चली हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *