परवाणू के दतियार में डंपिंग से बनी भूमी पर खेल मैदान बनाने को उठी मांग

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र में एक बड़े खेल मैदान की मांग उठने लगी है। नेशनल हाईवे पांच परवाणू-सोलन मार्ग दतियार के समीप तंबू मोड़ पर खाली पड़े मैदान पर छह पंचायतों के लोगों व खेल प्रेमियों ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग तेज कर दी है। युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए व युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए लोगों ने यहां खेल मैदान बनाने की मांग सरकार से की है।

गौरतलब है कि दतियार समीप हाईवे पांच के किनारे की गई मिट्टी डंपिंग से वन विभाग की लगभग 10 बीघा जमीन समतल मैदान बन जाने से यहां आसानी से खेल मैदान व स्टेडियम बनाया जा सकता है, क्योंकि हाईवे पर होने पर परिवहन सुविधा भी आसानी से मिल सकेगी।जिसमें क्रिकेट, वालीबाल, बैडमिंटन, सहित अन्य खेलों को बढ़ावा दिया जा सकता है।

परवाणू व साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पार्क इत्यादि बनाने के बदले खेल मैदान बनाया जाना चाहिए, क्योंकि क्षेत्र में युवाओं को खेलने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है, जबकि इसी स्थान के पास एक स्वर्णिम वाटिका बनाई गई है, जहां हाईवे पर सफर कर रहे पर्यटक अक्सर अपनी थकान मिटाने के लिए रुकते हैं। इसी तरह की दूसरी बेहतरीन वाटिका करीब तीस किलोमीटर पर भी बनाई गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इन वाटिकाओं का स्थानीय लोगों के लिए कुछ खास लाभ नहीं है इसलिए यहां पर पंचायतों के युवाओं के लिए खेल मैदान बनाये जाने चाहिए। जिसके लिए सभी पंचायतों से प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। प्रदेश में बनी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत क्षेत्र में खेल सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है।प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के अनुसार जाबली व आसपास की पंचायतों में समतल मैदान न के बराबर है और गांवों में भूमि का अभाव भी है।

जाबली पंचायत के प्रधान कल्पना गर्ग, विनय अत्री, ओमप्रकाश, विनय मेहता, कुलभूषण अत्रि, ललित अत्रि, पूर्व प्रधान गणेश दत, सुरेंद्र ठाकुर, दुनीचंद धीमान, कोटी पंचायत के प्रधान संध्या देवी, लक्ष्मी दत अत्रि, रुबीन कुमार, प्रकाश चंद,चमन शर्मा, अनामिका, चमों, पंचायत के प्रधान गुलशन ठाकुर रवीन्द्र कुमार बनासर,भोजनगर, परवाणू व टकसाल पंचायत के लोगों ने स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी व मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से इस स्थान पर खेल मैदान बनाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *