शाहपुर के कैरी में आसमानी बिजली गिरने से सात बकरियों की मौत,केवल पठानिया ने मौके पर भेजी टीम

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, शाहपुर। शाहपुर की ग्राम पंचायत कैरी में शनिवार रात को आसमानी बिजली गिरने से सात बकरियों की मौत हो गई। बकरी पालक को इससे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की खबर लगते ही पटवारी, पशु चिकित्सक व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, जबकि तहसीलदार शाहपुर व पशुपालन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। मृतक बकरियों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात हुई भारी बारिश व तूफान के कारण आसमानी बिजली गिरने से ग्राम पंचायत कैरी के चमडेरा निवासी विनोद कुमार पुत्र मघला राम की सात बकरियों की मौत हो गई। घटना के दौरान तीन गर्भवती बकरियों, एक बड़े बकरे, दो बड़ी बकरियों व एक छोटे बकरे की मौत हुई है। घटना की खबर लगते ही पंचायत प्रधान विनोद कुमार, उप प्रधान करतार चंद, पंचायत सदस्य दुर्जला, पटवारी, पशुपालन विभाग के कर्मचारियों व पंचायत समिति सदस्य आशा देवी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्हें रात को करीब डेढ़ बजे इस बारे जानकारी मिली थी। उन्होंने एसडीएम शाहपुर व पशुपालन विभाग को मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने के लिए कहा है तथा पूरी रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग को मौके पर ही पोस्टमार्टम कर जल्द से जल्द सरकार को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। उन्होंने एसडीएम को भी नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर नुकसान का जायजा लेने जा रहे है।नुकसान की समीक्षा कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *