आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू के विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारु रूप से चलाने के लिए तीन और शिक्षकों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कल शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू के बच्चों ने गेट के पास अध्यापकों की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
स्थिति का जायजा लेने के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा गया उन्होंने वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया और विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने का आश्वासन देकर कक्षा स्थल के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए तुरंत ही 3 और शिक्षकों की तैनाती की गई है।