भरमौर में टीएडीपी अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक, डॉ. जनक ने की अध्यक्षता

Spread the love

बोले- जनहित के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान

आवाज़ ए हिमाचल

मनीष, भरमौर। जनजातीय उपमंडल भरमौर में टीएडीपी से संबंधित अधिकारियों के साथ औपचारिक परिचयात्मक और विभागीय गतिविधियों को लेकर लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं परियोजना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जनक राज ने की। बैठक में सभी विभागों के उप मंडलीय अधिकारियों ने विभागों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।

बैठक में विधायक डॉक्टर जनक राज ने सभी विभागीय अधिकारियों को टीएडीपी के तहत किए जा रहे विकासात्मक कार्यों को चरणबद्ध तरीके और तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भी कहा।

उन्होंने कृषि विभाग को मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए किसानों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को मोटे अनाज के पौष्टिक तत्वों के प्रति लोगों को सजग करना और मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ावा देना वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने पर बल देते हुए कहा कि नगदी फसलों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि बागवानों को कैंथ, नाशपाती,अखरोट और न्योजा के पौधों का रोपण करने के लिए जागरूक किया जाए ताकि इन गतिविधियों से लोग आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार की ओर बढ़ सकें।
उन्होंने अधिकारियों को जनहित में किए जा रहे कार्यों में प्राथमिकता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, नायब तहसीलदार देवेंद्र गर्ग, वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान डॉ अशीष शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग हरमिंदर सिंह चौणा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चौधरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी विकास पखरेटिया, कनिष्ठ अभियंता विद्युत दिनेश सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *