आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। हिमाचल सरकार द्वारा हाल ही में बजट घोषणा में नंबरदारों का मानदेय 500 रुपए बढ़ाए जाने पर बीबीएन के नंबरदारों ने सीपीएस राम कुमार चौधरी का बद्दी तहसील पहुंचने पर स्वागत किया और आभार कार्यक्रम का आयोजन किया।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल ने बजट घोषणा के अनुसार राजस्व विभाग के नंबरदारो के मानदेय को 3200 से बढ़ाकर 3700 रुपए प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान होने से जहां पूरे प्रदेश के नंबरदारो मैं खुशी का माहौल है। वहीं महंगाई के समय में उन्हें मानदेय बढ़ने से राहत भी मिली है, जिसके लिए बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के नंबरदारों ने सरकार का आभार प्रकट करने के लिए बद्दी तहसील में एक आभार कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दून के विधायक व मौजूदा सरकार में सीपीएस राम कुमार चौधरी ने शिरकत की। आभार कार्यक्रम मै पहुचने पर सीपीएस रामकुमार का सभी नंबरदारो ने जोरदार स्वागत किया।
सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा व्यवस्था परिवर्तन और हिमाचल प्रदेश को बेहतर बनाने का जो निर्णय लिया है। उसी में आगे बढ़ते हुए उनके द्वारा कई फैसले लिए गए हैं, जिसमें उनके द्वारा प्रदेश के सभी नंबरदारों का 500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है।
इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार, राज कुमार, कमलेश, पटवारी दिनेश कुठरिया, नंबरदार परिवेश व अन्य मौजूद रहे।