आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। जिला पत्रकार संघ बिलासपुर ने ऊना में पत्रकार के साथ हुई कथित मारपीट का कड़ा संज्ञान लिया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले की न्यायिक जांच करवाई जाए, ताकि पत्रकारों को आने वाले समय में इस प्रकार कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
बिलासपुर में जारी किए गए एक बयान में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण डोगरा, महासचिव विजय कुमार तथा अन्य सभी पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने एकत्रित होकर इस मामले की कड़े शब्दों में न केवल निंदा की अपितु पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई।
पत्रकारों ने इस घटना को पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए अन्यथा उनके हौसले और बुलंद होंगे और वह न केवल मीडिया कर्मचारियों बल्कि, आम नागरिकों पर भी बेझिझक हमला करने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि समूचा मीडिया जगत घायल पत्रकार के साथ है और इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।