आवाज़ ए हिमाचल
कोटला। देव भूमि कांगड़ा एसोसिएशन के सदस्य निजी वाहन चालकों से परेशान हैं। इस बारे में यूनियन के पदाधिकारियों ने पुलिस चौंकी कोटला के थाना प्रभारी राज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के संस्थापक नरेन्द्र ठाकुर, जिला प्रभारी सुरेश कपूर, नरेश कुमार, जीवन सिंह, बशीरदीन, अक्षय कुमार, सोनू, सुशिल कुमार आदि ने बताया कि कोटला क्षेत्र में कई स्थानों पर यह निजी वाहन चालक सक्रिय हैं तथा सवारियां ढो रहे हैं। पिछले लंबे समय से यह लोग टैक्सी ऑपरेटर्स को चूना लगा रहे हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों को पकड़ने की मांग की है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस पर शीघ्र ही शिकंजा न कसा गया तो मजबूरन टैक्सी ऑपरेटरों को सख्त कदम उठाना पड़ेगा।
उधर, पुलिस थाना कोटला प्रभारी राज कुमार ने देव भूमि कांगड़ा एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन पत्र देने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस कोटला क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में सवारियां ढोने वाले निजी वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नियमों की अवेहलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।