आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर 8- 9 में मंगलवार को सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की नृशंस हत्या कर दी गई। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया था। एक और सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया है, जो कि हत्या के बाद का है। इस वीडियो में एक बार फिर पुलिस के सामने आरोपी टिल्लू ताजपुरिया के शव पर हमला करते दिख रहे हैं। वे उस पर वार कर रहे हैं, उसे पैरों से कुचल रहे हैं और सामने पुलिस कर्मी तमाशबीन बने हुए देख रहे हैं। तिहाड़ जेल नंबर 8- 9 में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का एक नया सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया है। यह सीसीटीवी फुटेज तिहाड़ जेल प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
पहले आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कोई भी सुरक्षाकर्मी टिल्लू को बचाने के लिए नहीं आया। दूसरा सीसीटीवी फुटेज छह बजकर 15 मिनट का है। इसमें टिल्लू की बॉडी को सुरक्षाकर्मी एक चादर में रखकर घसीटकर ला रहे हैं। इसी बीच सुरक्षाकर्मियों के सामने हमलवार फिर आते हैं। वे फिर टिल्लू की बॉडी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते हैं। तिहाड़ जेल के सुरक्षाकर्मी इस दौरान तमाशबीन बने रहते हैं। तिहाड़ जेल की सुरक्षा तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स करती है। यह उसी के जवान हैं। इससे पहले आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि टिल्लू ताजपुरिया लाल टीशर्ट और हाफ पैंट पहने हुआ था। 6 से 7 कैदी चादर के सहारे जेल के फस्र्ट फ्लोर से नीचे उतरते हैं और हाई रिस्क जोन में बंद कैदी टिल्लू की बैरक में घुस जाते हैं।