आर्टिकल 370 का राग अलापने पर जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को धो डाला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 पणजी। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा कश्मीर का राग अलापने और आर्टिकल 370 पर सवाल उठाने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को बुरी तरह धो डाला। उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आतंकी इंडस्ट्री का प्रोमोटर और प्रवक्ता बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की विश्वसनीयता उसके फॉरेन एक्सचेंज से भी गिरती जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकी पीडि़त और साजिशकर्ता एक साथ नहीं बैठ सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिलावल के साथ बाकी के विदेश मंत्रियों की ही तरह बर्ताव हुआ। आतंकवाद के पीडि़त आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए आतंकवाद के अपराधियों के साथ एक साथ नहीं बैठते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर आए थे। जयशंकर ने साफ तौर पर कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का था, है और आगे भी रहेगा।

इसके साथ ही विदेश मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में जी-20 की बैठक होगी। बता दें कि पाकिस्तान जम्मू- कश्मीर में जी-20 की बैठक को लेकर लगातार आपत्ति जता रहा था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जी-20 और श्रीनगर से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही साथ उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ केवल पीओके बड़ा मुद्दा है। चीन को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि सीमा पर असामान्य स्थिति है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सीमा पर हालात सुधरने तक चीन के साथ सामान्य स्थिति नहीं है। चीन से डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। हालांकि, चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने दोहराया था कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति सामान्यत: स्थिर है और दोनों पक्षों को मौजूदा प्रयासों को मजबूत करना चाहिए तथा सीमा पर स्थायी शांति के लिए शर्तों को और सरल एवं सहज बनाने पर जोर देते हुए संबंधित समझौतों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने प्रेस से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था। बिलावल ने आर्टिकल 370 खत्म करने के भारत के फैसले को गैर कानूनी बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन कर भारत ने बातचीत के सारे रास्तों को बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *