आवाज़ ए हिमाचल
मैक्लोडगंज। बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज में भारत-तिब्बत सहयोग मंच के रजत जयंती समारोह में पहली बार 51 किलो वजनी और 21 फुट लंबी फूलों की माला पहनाकर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का स्वागत किया गया। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु के लिए बुधवार को मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में भारत तिब्बत सहयोग मंच का स्थापना तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की अध्यक्षता में मनाया गया।
भारत-तिब्बत सहयोग मंच की रजत जयंती समारोह में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा सहित आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, राष्ट्रीय महिला विभाग अध्यक्ष रेखा गुप्ता एवं मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन, सांसद किशन कपूर, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया तथा अन्य वरिष्ठ प्रचारक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें। इनके अलावा निर्वासित तिब्बती सरकार के मंत्री एवं सांसद सहित हिमाचल कैबिनेट सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान धर्मगुरु दलाईलामा ने समारोह के दौरान सभा को संबोधित भी किया।
\