प्लऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज दिल्ली का जीतना जरूरी, शाम 7:30 बजे से आरसीबी से भिड़ंत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 नई दिल्ली। पिछले मैच में चमत्कारिक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु शनिवार को आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगी और इसके लिए बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी की स्थिति दिल्ली से बेहतर है, लेकिन फाफ डु प्लेसी की टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी। दूसरी ओर शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस को कम स्कोर वाले मैच में हराने वाली दिल्ली उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। तीन सप्ताह बाद लौटे तेज गेंदबाज खलील अहमद और अनुभवी ईशांत शर्मा दिल्ली की जीत के सूत्रधार रहे और उसे स्पर्धा में बनाए रखा है। इस तरह की जीत के बाद किसी भी टीम का मनोबल ऊंचा होगा, लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों को भी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।

पिछले मैच के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर अपने बल्लेबाजों से काफी मायूस नजर आए। भारतीय बल्लेबाजों ने खास तौर पर निराश किया है हालांकि अमन हकीम खान और रिपल पटेल ने आखिर में संघर्ष किया, लेकिन वह नाकाफी था। फिल सॉल्ट के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है, जबकि वॉर्नर पिछले तीन मैचों में रन नहीं बना सके हैं। बल्लेबाजी में पूरी टीम एक ईकाई के तौर पर नाकाम रही है । तीसरे नंबर पर प्रियम गर्ग नहीं चल सके हैं, जबकि मनीष पांडे चिर परिचित अंदाज में खेल नहीं पा रहे । अक्षर पटेल ने गुजरात के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी की, जिन्हें ऊपर उतारा जाना चाहिए। इस मैच में विराट कोहली के खेलने से स्टेडियम खचाखच भरा रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *