17 घंटे की मशक्कत के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे बहाल, जाम में फंसे थे सैकड़ों वाहन

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे करीब 17 घंटों की कड़ी जद्दोजहद के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि दोनों तरफ जाम में फंसे वाहनों को निकाल दिया गया है। अभी हाई-वे एकतरफा ही बहाल हो पाया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को फिर से मलबा हटाने का कार्य शुरू हो गया है और हाई-वे को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से रात के समय में यात्रा न करने या फिर सावधानीपूर्वक चलने की अपील की है, क्योंकि पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। बता दें कि शुक्रवार रात को चार मील के पास पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था, जिससे निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार का स्क्रीन प्लांट मलवे में दबने के साथ, एक ऑफिस कंटेनर मलवा आने के कारण नदी में जा गिरा था।
लैंडस्लाइड की इस घटना में सैकड़ों बड़े वाहन यहां पर फंस गए थे। छोटे वाहनों को वाया कटौला और चैलचौक भेजा जा रहा था, लेकिन बड़े वाहन यहां फंस गए थे, जिसमें बसें भी शामिल थीं। नेशनल हाई-वे बहाल होने के बाद बड़े वाहनों को भी यहां से निकाल दिया गया है। नेशनल हाई-वे के बहाल होने से वाहन चालकों लोगों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *