जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सिरमौर का 23 वर्षीय लाल शहीद  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नाहन। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में हिमाचल के एक वीर जवान ने शहादत पाई है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई के रहने वाले मां भारती के वीर जवान प्रमोद नेगी (23) की मुठभेड़ में शहादत से समूचे प्रदेश में शोक की लहर है।

घटना जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की है। शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई। प्रमोद की शादी नहीं हुई थी। शिलाई गांव के रहने वाले प्रमोद की शहादत से समूचे सिरमौर में शोक की लहर है। शहीद प्रमोद अपने पीछे माता-पिता व एक छोटा भाई छोड़ गया है। जानकारी के मुताबिक शहीद का भाई भी भारतीय सेना में सेवारत है।

अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुरू हुई थी। फ़िलहाल राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सेना की उत्तरी कमान के हवाले से बताया कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने एक ब्लास्ट किया, जिसमें दो जवान शहीद हुए है, जबकि चार घायल हो गए। घायलों में एक अधिकारी भी शामिल है।

उधर, ये जानकारी सामने आ रही है कि शहीद प्रमोद नेगी पैराट्रूपर था, जो 9 पैरा रेजिमेंट में 2017 में भर्ती हुआ था। तकरीबन दो साल से देश की सुरक्षा करने वाली स्पेशल फोर्स में तैनात था। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि नेगी को ‘रेड कार्पेट’ से भी सम्मानित किया गया था। शुक्रवार को वो तकरीबन साढ़े 11ः30 बजे देश पर कुर्बान हो गया।

इसी बीच सिरमौर सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने कहा कि फिलहाल यूनिट से सिग्नल नहीं मिला है। उन्हें गांव से ही भूतपूर्व सैनिक ने ये सूचना दी कि शहीद के पिता को यूनिट से शहादत के बारे में फोन पर सूचित किया गया है।

उधर, शहीद के चचेरे भाई कपिल नेगी ने बताया कि शुक्रवार 12 बजे के आस-पास प्रमोद के शहीद होने की सूचना परिवार को मिली थी। माहौल गमगीन है। कपिल ने बताया कि 21 वर्षीय छोटा भाई भी सेना में सेवारत है। कपिल के मुताबिक तकरीबन 6 महीने पहले प्रमोद को स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *