दादा-पापा के नक्शे कदम पर आकाश, भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बना पंचरुखी का होनहार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

पंचरुखी। पंचरुखी टिक्कर इंदौरा के आकाश मिन्हास ने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश के साथ जिला का नाम रोशन किया है। पंचरुखी के रहने वाले आकाश मिन्हास ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया। सेना की पृष्ठभूमि से निकले आकाश के पिता अजय मिन्हास नायब सूबेदार, दादा जगरूप सिंह व नाना निहाल सिंह पठानिया ने भी भारतीय सेना में सेवाएं दी हैं। आकाश उन्हीं से प्रेरणा लेकर देश भक्ति का जज्बा लिए सेना में जाने को प्रेरित हुए। लेफ्टिनेंट आकाश ने स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल डगशेई से पूरी की। सोलन से बीटेक व पंजाव महाविद्यालय से एमटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके उपरांत भारतीय नौसेना में चयनित हुए।

आकाश के पिता अजय मिन्हास भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वह सरकारी स्कूल में पीटीआई हैं व माता अंजु गृहिणी हैं। आकाश कहते हैं कि अगर मन मजबूत हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन पायल, दादी विमला देवी व नानी स्वर्णा पठानिया सहित शिक्षकों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *