आवाज़ ए हिमाचल
गोवा। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गोवा में आयोजित होने वाली एससीओ की मीटिंग से पहले चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात की है। जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि किन गैंग के साथ उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर भी बातचीत की है और सीमा से जुड़े इलाकों में शांति की बहाली पर चर्चा की गई है। जयशंकर ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की है।
उन्होंने लिखा है कि चीनी विदेश मंत्री से जयशंकर ने एससीओ, जी20 और ब्रिक्स जैसे सम्मेलनों पर भी लंबी बातचीत की है। बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले करीब तीन सालों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच फेस ऑफ की स्थिति भी बन गई।