आवाज ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान पूर्व छात्रसंघ के द्वारा शाहपुर परिसर के संगोष्ठी कक्ष में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। भौतिकी एवं खगोलीय विज्ञान के पूर्व छात्र प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना से किया गया। परिसर निर्देशक प्रोफेसर डॉ भाग चन्द चौहान जी ने स्वागत अभिभाषण दिया। सह आचार्य डॉ सुरेन्द्र वर्मा ने अतिथियों का स्वागत परिचय कराया। मुख्य वक्ता वाशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ भुपाल देव, “न्युट्रीनो फिजिक्स ईन ए मल्टी मेसेन्जर एरा” के सन्दर्भ में अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि न्युट्रीनो कण कैसे ब्रह्माण्ड के अनजाने जगह के विषय में सूचना देता है। “घोष्ट कण” के रूप में प्रसिद्ध यह पार्टिक्ल के विषय में जानने के लिए दुनिया भर में चल रहे परीक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार जी ने न्युट्रीनो फिजिक्स के शोध संबंधी संभावनाओं से जुड़े अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही हर्ष का विषय यह भी है कि फिजिक्स विभाग के चार पूर्व छात्र हाल ही में हिमाचल प्रदेश कालेज काडर में सहायक प्रोफेसर नियुक्त हुए। प्रोफेसर भाग चन्द चौहान, प्रोफेसर सुब्रमणियान शास्त्री, प्रोफेसर राजेश कुमार और डॉ पवन हीरा के करकमलों से डॉ कुशमाक्षि, डॉ नेहा कटोच, श्री ललित एवं श्री रवि को स्मृति चिन्ह देकर संघ की ओर से सम्मानित किया गया।
डॉ राजेश कुमार सिंह ने प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ गौरीशंकर साहु ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा किया।