आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। शिमला प्रदेश सरकार एक तरफ तो निश्चित समयसीमा के भीतर भर्तियों की प्रक्रिया पूरी करने के दावे कर रही है लेकिन दूसरी तरफ हाल यह है कि एक विभाग में तीन साल में तीन पद भी भरे नहीं जा सके हैं। हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने फरवरी 2021 में अस्सिटेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के तीन पद विज्ञापित किए थे। अगस्त 2021 में इन पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई। परीक्षा लिए 21 महीने बीत चुके है लेकिन लोकसेवा आयोग परीक्षा का परिणाम अब तक नहीं निकाल पाया है। इसका कारण यह है कि विभिन्न तरह की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों ने भी इन पदों के लिए आवेदन कर दिया है। अब पेंच शैक्षणिक योग्यता को लेकर फंस गया है। अब किन अभ्यर्थियों को कंसीडर करना है और किन्हें बाहर करना है, इसे लेकर लोकसेवा आयोग भी असमंजस में है और इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से क्लेरिफिकेशन मांग रहा है। लोकसेवा आयोग ने 18 मार्च 2023 को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को फिर रिमाइंडर डाला है, लेकिन दो माह बीत चुके हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से कोई जवाब नहीं आया है। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी नीलम, दीपक, रीना, रवि, ओम प्रकाश, संदीप ने बताया कि लोकसेवा आयोग के कार्यालय में संपर्क करने पर एक ही जवाब मिलता है अभी तक क्लेरिफिकेशन नहीं आई है और क्लेरिफिकेशन के बिना परिणाम घोषित नहीं होगा।