आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। कहलूर रियासत के पुराने शहर बिलासपुर की परंपरा को बरकरार रखते हुए नए शहर बिलासपुर डियारा सेक्टर में रूस्तम-ए-कहलूर खिताब को लेकर पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी वर्षों से दंगल के इस आयोजन को करवाती आ रही है। इस बार दंगल का आयोजन सात मई 2023 रविवार को होगा।
यह जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान हुसैन अली ने बताया कि डियारा सेक्टर के पीर लखदाता अखाड़ा पार्क में होने वाले इस आयोजन में अनुमानित दो से तीन लाख तक की जोड़ कुश्तियां होंगी, जबकि फाइनल कुश्ती की कुल जोड़ राशि 52 हजार की होगी, जिसमें विजेता पहलवान को गुर्ज और 31 हजार रूपए की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी, जबकि उपविजेता पहलवान को 21 हजार रूपए मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि अखाड़ा में अंडर-14 आयु वर्ग के पहलवानों की कुश्तियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इन पहलवानों को बाल केसरी के खिताब से नवाजा जाएगा। इस स्पर्धा में विजेता पहलवान को 31 सौ रूपए और गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 21 सौ रूपए की राशि बतौर इनाम दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाकि अखाड़ा में पहलवानों को कुश्ती निर्णय होने पर सम्मानपूर्वक जोड़ राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि रूस्तम-ए-कहलूर खिताबी दंगल के फाइनल में पहलवानों को आर-पार का निर्णय करना आवश्यक होगा। प्रधान ने कहा कि यदि पहलवान निर्णय न कर सके तो गुर्ज न देकर विजेता राशि को आधा-आधा दोनो पहलवानों में विभाजित कर दिया जाएगा।