-
अस्पताल के लिए ली जाएगी बेसिक लाइफ स्पॉट सिस्टम से सुसज्जित एम्बुलेंस
-
अस्पताल में उपलब्ध करवाई जाएगी आधुनिक सुविधाए
-
बैठक में उपस्थिति दर्ज नहीं करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
-
अस्पताल में जल्द खुलेगा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। नागरिक अस्पताल मार्कंडेय में जल्द से जल्द सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।अब लोगों को उपचार हेतु इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। यह बात बुधवार को आरकेएस की बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम अभिषेक कुमार गर्ग ने कही।
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल मार्कंडेय में जल्द से जल्द आधुनिक सुविधाए उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही एसडीएम ने उन अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात की जो इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे हैं। एसडीएम में पिछली सभी बैठकों की जानकारी ली और देखा कि कुछ अधिकारी जो आरकेएस समिति के सदस्य हैं, परन्तु आरकेएस की बैठक में आना जरुरी नहीं समझ रहे हैं, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके उच्च अधिकारियों व जिला उपायुक्त को वह इस बारे में पत्र लिख कर अवगत करवाएंगे।
बुधवार को संपन्न हुई आरकेएस बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सदर ने लगभग 29 लाख रुपए के बजट को स्वीकृति देते हुए कहा कि अस्पताल को तभी आधुनिक बना सकते हैं जब सब इसके लिए सहयोग करेंगे। सभी के प्रयासों से ही यह सब मुमकिन हो पाएगा। उन्होंने स्थानित पंचायत, बीडीसी, जिला परिषद तथा स्थानीय लोगों से भी इसके लिए सहयोग करने की अपील की। अस्पताल के लिए सैनिटरी बैंडिंग मशीन, शाक पिट, अस्पताल परिसर में लॉक टाइल तथा सोलर लाइट लगाने का कार्य स्थानीय पंचायत को दिया गया है कि वह अपने बजट से यह सब कार्य पूरा करवाए।
इस मौके पर जुखाला पंचायत के उपप्रधान सोनू ठाकुर ने पंचायत की तरफ से सारा काम करवाने का आश्वाशन दिया। एसडीएम सदर ने कहा कि सीमेंट उद्योगों से यह क्षेत्र काफी प्रभावित है इसके लिए अस्पताल प्रशासन इन उद्योगों को भी पत्र लिख कर अस्पताल के लिए सहयोग करने की अपील करे, ताकि इन उद्योगों के सहयोग से इस अस्पताल में आधुनिक उपकरण लग सके। वहीं बीडीसी सदस्य को पत्र लिख कर इस अस्पताल में वाटर कूलर लगाने का मांग की जाएगी।
इस बैठक में पांच लाख रुपए मशनिरी खरीदने के लिए, 75 हजार रुपए कंप्यूटर खरीदने के लिए, 50 हजार रुपए पानी के टैंक को बदलने के लिए , 2 लाख 50 हजार रुपए रैक व फर्नीचर खरदीने के लिए, तीन लाख रुपए वार्ड के फर्नीचर के लिए, तीन लाख रुपए डेली वेज कर्मचारियों की सैलरी के लिए, माइक साउंड के लिए 80 हजार रुपए, 50 हजार लैब उपकरण के लिए, एक लाख इमरजेंसी दवाइयों के लिए, तीन लाख अस्पताल परिसर के पेंट के लिए 80 हजार स्टेशनरी के लिए स्वीकृत किए गए। इसके साथ ही अन्य छोटे बड़े कार्यों को भी स्वीकृति दी गई।
अभिषेक कुमार गर्ग ने कहा कि इस अस्पताल के लिए वह खुद उद्योग प्रबंधन से बात करके यहां के लिए बड़े और आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे। एसडीएम ने बताया कि इस अस्पताल के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्वीकृत हुआ है। इसके लिए बीएमओ इसका प्रचार करे, ताकि इसके लिए कोई आवेदन हो पाए और यहाँ पर जल्द जन औषधि केंद्र खुले। इसके खुलने से लोगों को काफी राहत होगी और उन्हें मार्कीट रेट से काफी सस्ती दवाइयां मिलेंगी। उन्होंने बीएमओ को निर्देश दिए की हर दो माह बाद वह बैठक का आयोजन करे, जिसमें कार्यों की समीक्षा की जा सके।