आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। देश में टोल संग्रह की फास्टैग प्रणाली के काम में निरंतर वृद्धि के साथ 29 अप्रैल को इस प्रणाली के माध्यम से एक दिन में 193.15 करोड़ रुपए के टोल संग्रह का नया रिकार्ड बना। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 29 अप्रैल 2023 को फास्टैग प्रणाली पर 1.16 करोड़ रुपए लेनदेन के साथ वाहनों से 193.15 करोड़ रुपये का टोल वसूल किया गया। सरकार ने फरवरी 2021 में टोल व्यवस्था वाले राजमार्गों पर वाहनों के लिए टोल रेडियो तरंग पर आधारित फास्टैग प्रणाली का उपयोग अनिवार्य कर दिया था।
बयान के मुताबिक सरकार सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए टोल जमा कराने की अधिक से अधिक सहज और सुखद सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भारत में फ्री-फ्लो टोलिंग सिस्टम की अनुमति देने के लिए ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) आधारित टोलिंग सिस्टम लागू करने की दिशा में काम कर रही है।