आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। इसमें सात विषयों टीजीटी (आर्ट, मेडिकल, नॉन मेडिकल), भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टेट परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथियां घोषित कर दी है। अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के नौ मई से 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 300 रुपए विलंब शुल्क के साथ 29 मई से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
बोर्ड इन सात विषयों की परीक्षा 18 जून से दो जुलाई तक प्रदेश स्तर में स्थापित होने वाले परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी। इसमें अनारक्षित वर्ग जिसमें जनरल व सब कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए तथा आरक्षित वर्ग, जिसमें एससी,एसटी, ओबीसी व पीएचएच के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया है, अभ्यर्थी परीक्षा आवेदनों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ले सकता है। इस सूचना की पुष्टि करते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाक्टर विशाल शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी अंतिम तिथियों से पहले परीक्षाओं के लिए आवेदन कर दें।