आवाज़ ए हिमाचल
दुबई। रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत इस समय 121 रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल गया है। पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 15 महीने से नंबर एक पर कायम थी, जबकि भारत ने इस साल की शुरुआत में उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट शृंखला में 2-1 से हराया था।
वार्षिक रैंकिंग नवीनीकरण से पहले ऑस्ट्रेलिया के 122 रेटिंग पॉइंट थे, जबकि भारत (119) तीन अंकों से पीछे था। वार्षिक रैंकिंग में मई 2020 से लेकर मई 2023 तक की सभी टेस्ट शृंखलाओं को आकलन में लिया जाता है। मई 2020 से मई 2022 तक की शृंखलाओं का महत्व 50 प्रतिशत तक घटा दिया जाता है, जबकि उसके बाद की शृंखलाओं को 100 प्रतिशत महत्व दिया जाता है।