डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जाना घायल पत्रकार सुरेंद्र शर्मा का कुशलक्षेम 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ऊना। आइओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के बाहर सोमवार को पत्रकारों पर हुए हमले के मामले को लेकर जहां चारों तरफ निंदा की जा रही है। वहीं बुधवार को डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री हमले में घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा के घर कुशलक्षेम जानने पहुंचे। इस दौरान जिला मुख्यालय के प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी और सदस्य भी सुरेंद्र शर्मा के आवास पर मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री ने घायल पत्रकार का कुशलक्षेम जानने के साथ-साथ पूरी घटना की जानकारी हासिल की। डिप्टी सीएम ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि मीडिया पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन समेत पुलिस विभाग को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है। यह हमेशा समाज की अच्छाई के लिए ही आवाज उठाता रहा है। यह केवल मात्र एक पत्रकार पर हमला नहीं अपितु पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद उपायुक्त को मामले की जानकारी हासिल करने के लिए भेज दिया गया था। डिप्टी सीएम ने घायल पत्रकार के साथ साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अन्य पत्रकारों से भी घटना की जानकारी हासिल की।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मीडिया ने सदैव समाज की भलाई के लिए समाज को आईना दिखाया है। घटना के वक्त पत्रकार ट्रक ऑपरेटरों की आवाज बुलंद करने के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हीं पर ट्रक ऑपरेटरों द्वारा हमला किया जाना बेहद निंदनीय है।

गौरतलब है कि आईओसीएल वाटरिंग प्लांट के बाहर धरने पर बैठे ट्रक ऑपरेटरों की कवरेज करने पहुंचे पांच पत्रकारों पर ट्रक ऑपरेटर ने हमला कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *