आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश सरकार जठिया देवी इलाके में नया शहर बसाने की तैयारी में है। इस शहर के बसने से रोजगार के द्वार खुलेंगे। साथ ही राजधानी को विस्तार भी मिलेगा। पर्यटकों के लिए भी यह जगह आने वाले दिनों में खास बनने जा रही है। यह बात लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने कही है। उन्होंने कहा कि जठियादेवी इलाके की चार पांच पंचायतों को दो बड़ी परियोजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। इसमें मटौर से शिमला फोरलेन तारादेवी बड़ेहरी से होते हुए घनाहटी-शालाघाट से जुड़ेगा। इसकी जमीन अधिग्रहण का कार्य शीघ्र किया जाएगा। दूसरा जाठिया देवी के साथ एक नया शहर स्थापित किया जाएगा जिस पर 1300 करोड़ खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बगना खड्ड से बागी पंचायत क्षेत्र के लिए एक बड़ी सिंचाई परियोजना निर्मित करने के लिए योजना को विधायक प्राथमिकता डाला जाएगा।
गौरतलब है कि शिमला-मटौर नेशनल हाई-वे के निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। यह नेशनल हाई-वे तारादेवी-बड़ेहरी से होते हुए घनाहटी-शालाघाट से जुड़ेगा। एनएचएआई इस नेशनल हाई-वे के निर्माण को लेकर जमीन के अधिग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजा प्रभावित को दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया शहर बसने का फायदा भी स्थानीय लोगों को मिलेगा।