आवाज़ ए हिमाचल
सोलन। प्रदेश में एक वर्ष में करीब 20 फार्मा उद्योगों की दवाओं के बार – बार सैंपल फेल होने का कड़ा संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि यदि बार बार सैंपल फेल होते हैं तो फार्मा उद्योगों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व दवाओं की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे उद्योग भी हैं, जिनकी दवाओं के पांच से छह बार सैंपल फेल हो चुके हैं और कार्रवाई के नाम पर उन्हें नोटिस ही जारी किया गया है। राज्य ड्रग विभाग को अब सख्ती से काम करना होना होगा। उन्होंने कहा कि दवाओं के सैंपल फेल होने से प्रदेश की छवि को धूमिल हो रही है, जिस पर प्रदेश सरकार कड़ा संज्ञान लेगी।
उन्होंने सोलन में बुधवार को आयोजित हो रहे रोजगार मेले पर चर्चा करते हुए कहा कि इस मेले में कुल 2343 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। इसलिए प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का यह बेहतर अवसर है। इस रोजगार मेले में करीब 60 उद्योग भाग लेंगे। इसलिए युवा अधिक से अधिक संया में इस रोजगार मेले में अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचे।