आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू नगर इन्नरव्हील क्लब प्रगति ने प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना केंद्र के अंतर्गत सिलाई केंद्रों मे मौजूद लड़कियों और महिलाओं को बिना सिलाई किए सूट प्रदान किए, ताकि वे उन पर अभ्यास कर सकें और फिर वे अपने लिए ही उन सभी सूटों का उपयोग करें। इसी दौरान इन्नरव्हील क्लब प्रगति की अध्यक्ष आभा अग्रवाल की अध्यक्षता में परवाणू सेक्टर तीन स्थित आगनबाड़ी के बच्चों को सुन्दर पोशाकें भी तोहफे के रूप में भेंट की। इस अवसर पर ननिहाल केंद्र में मौजूद सभी छोटे बच्चों ने अपनी अपनी ड्रेस को पहनकर भी दिखाया।
आभा अग्रवाल ने बताया की बच्चे उन फैंसी ड्रेस को पहनकर बहुत खुश हुए। इस दौरान क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इन्नरव्हील क्लब प्रगति की अध्यक्ष आभा अग्रवाल, क्लब सचिव सपना गांगटा, संपादक रीतू प्रभाकर समेत क्लब की अन्य सदस्य उपस्थित रही। आभा अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा एक स्पेशल प्रोजेक्ट किया गया जिसमें भारत विकास कौशल में कार्यरत व सिलाई सीख रही लड़कियों को सूट भेंट किये वहीं इस अवसर पर आंगनबाड़ी बच्चों को सुन्दर पोशाके भेंट की।