आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड के परीक्षा शेड्यूल में प्रशासनिक कारणों से फेरबदल किया गया है। इसमें 30 मई तक बीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही 31 मई से पहली जून तक इनकी वेरिफकेशन की जाएगी। उसके बाद 15 जून को इसके लिए एंट्रेस एग्जाम होगा, जबकि 6 जुलाई को बीएए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
एचपीयू की ओर से बदलाव किया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने आगामी सत्र के लिए बीएड के दो वर्षीय कोर्स में 8500 सीटों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विश्वविद्यालय ने इसके संबंधित शेड्यूल जारी कर दिया है। एचपीयू के शिक्षा विभाग, बीएड कालेज धर्मशाला और विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी 73 बीएड कालेजों में नए सत्र में प्रवेश के लिए जारी पहले जारी शेडयूल के मुताबिक 31 मई को प्रवेश परीक्षा होनी थी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध बीएड कालेजों में 85 फीसद सीटें मूल हिमाचलियों के लिए आरक्षित रहेंगी। 15 फीसदी सीटें अन्य राज्यों के छात्रों से भरी जाएगी। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही निजी और सरकारी कालेजों में मैरिट को ध्यान में रखकर सीटें भरी जाएंगी। एचपीयू की ओर से प्रोस्पेक्टस वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।