आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। मंगलवार को शाम के समय प्रभारी पुलिस थाना बद्दी अपनी टीम के साथ गश्त हेतु इलाके में मौजूद थे तो सूचना प्राप्त हुई कि फेस-3 के पास एक इमारत में अनित कुमार पुत्र सुंदर राम निवासी झण्डुता बिलासपुर व ओशांत कुमार पुत्र किशोरचंद गांव भोटा हमीरपुर बाहर से लडकियाँ लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं।
उपरोक्त गुप्त सूचना के आधार पर राकेश रॉय, प्रभारी पुलिस थाना बद्दी के प्रयवेक्षण में उचित योजना बना कर टीम द्वारा उक्त इमारत में नकली ग्राहक के साथ छापेमारी की गई तो इमारत में एक कमरे के अन्दर उपरोक्त आरोपी अनित कुमार व ओशांत कुमार के साथ एक लड़की बैठी मिली तथा एक अन्य बन्द कमरे में योजना के तहत शामिल किए गए लड़के के साथ एक लड़की पाई गई। जो उपरोक्त आरोपी ओशांत कुमार व अनिल कुमार द्वारा इस प्रकार किराए की बिल्डिंग में लडकियाँ रखकर देह व्यापार करने का धन्धा किया जा रहा था। जिस पर पुलिस थाना बद्दी में प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग अधिनियम की धारा 3,4 के अधीन पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
24 बोतलें देसी शराब बरामद
एसपी मोहित चावला ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्ता सुचना के आधार पर दसोरामाजरा के नजदीक आरोपी सुरजीत कुमार निवासी ओरंगाबाद, बिहार के खोखा से तालाशी के दौरान 24 बोतलें शराब देसी की बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में धारा 39(1) ए आबकारी अधिनियम के अधीन मामला पंजीकृत किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।