23 जनवरी : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नादौन क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। विभिन्न विद्यालयों और धार्मिक स्थलों में माता सरस्वती का पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। विद्यार्थियों, अध्यापकों और श्रद्धालुओं ने ज्ञान, विवेक और सद्बुद्धि के लिए मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।
पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर विशेष सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी कौशल के नेतृत्व में समस्त अध्यापकों और छात्राओं ने इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। वर्षा के बावजूद छात्राओं ने श्रद्धा भाव से मां
सरस्वती का पूजन किया। इस अवसर पर संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व ज्ञान, कला और नवचेतना का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को हलवा व चने का प्रसाद वितरित किया गया।
इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौना करौर में भी बसंत पंचमी श्रद्धा के साथ मनाई गई। संस्कृत अध्यापक पंकज कुमार शास्त्री की अगुवाई में आयोजित सरस्वती पूजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण और छात्र उपस्थित रहे। पंकज शास्त्री ने छात्रों को इस पर्व के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से अवगत करवाया।
इसके अलावा फतेहपुर स्थित पूज्य मौनी बाबा कुटिया में भी बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का भव्य आयोजन किया गया। पूज्य मौनी बाबा आध्यात्मिक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. रत्न चंद शर्मा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में नादौन और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान ज्ञान और सदाचार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया।