आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार काँगड़ा पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस चौकी योल के तहत लागे गए नाके के दौरान एक थार कार में 54,000 मिलीलीटर शराब वरामद की है।
जानकारी के मुताविक थार गाड़ी ( नंबर HP-40E-0770) योल की तरफ आ रही थी। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान खनियारा निवासी विक्की व सुनील कुमार से 54000 मिलीलीटर शराब बरामद की है। यह अवैध शराब की पेटियाँ ढाड शराब ठेके से खनियारा लाई जा रही थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहन को कब्जा में लिया है साथ ही मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक्साइज एक्ट के तहत गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर दिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब तस्करों व नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।