आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। सोमवार को लेबर डे के अवसर पर श्रमिकों के प्रति आदरभाव व्यक्त करते हुए डीएवी स्कूल परवाणू ने नगर परिषद के सफाई कर्मियों के लिए लंच का आयोजन किया। इस दौरान नगर परिषद परवाणू के कम्युनिटी हॉल मे एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, नायब तहसीलदार कमल कुमार, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, डीएवी स्कूल परवाणू की प्रिंसिपल डॉ. हरनीत सिंह, पार्षद ठाकुर दास शर्मा, लखविंदर सिंह, मनोनीत पार्षद कांता कपूर, रविंद्र गर्ग, संजय यादव, सुखविंदर सिंह मंगा, स्कूल टीचर शिखा कपूर, सीमा आज़ाद, अंजू, अर्चिता समेत स्कूल के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नप के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें घर का जरुरी सामान भी भेंट किया गया। डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. हरनीत सिंह ने कहा कि डीएवी संस्थान धन कमाने के उद्देश्य से स्कूलों का संचालन नहीं कर रहा है। डीएवी का एकमात्र उद्देश्य शिक्षा को घर घर तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा की डीएवी कई ऐसी योजनाएँ चला रहा है, जिससे कम आय वाले परिवार भी अपने बच्चों को इस संस्था मे पढ़ा सकते हैं।
समारो में पार्षदों के बीच देखने को मिली तनातनी
उधर, समारोह के दौरान एक बार फिर नगर परिषद के पार्षदों के बीच तनातनी देखने को मिली। कुछ पार्षदों को कार्यक्रम की सूचना तब मिली जब कार्यक्रम समाप्ति की पर था। पार्षदों को 1:00 बजे कार्यक्रम मे आने की सुचना दी गयी, जबकि तब तक कार्यक्रम समाप्त हो चूका था। इसके चलते पार्षद ठाकुर दास शर्मा, लखविंदर सिंह व मनोनीत पार्षद कांता कपूर कार्यक्रम मे तब पहुंचे जब कार्यक्रम समाप्त हो चूका था। पार्षद इस बारे अपनी नाराजगी भी व्यक्त करते दिखे। उनका कहना था की उन्हें कार्यक्रम की सुचना लगभग 12:30 बजे मिली व 1:00 बजे आने को कहा गया। जब वह बताए गए समय पर कार्यक्रम मे पहुंचे तो कार्यक्रम समाप्त हो चूका था। ऐसे मे उन्हें कार्यक्रम के समय की सही सुचना नहीं दी गयी। इस से तो अच्छा था की उन्हें कार्यक्रम मे बुलाया ही नहीं जाता। हालांकि, नप अध्यक्ष निशा शर्मा का कहना था की उन्हें स्वयं कार्यक्रम की सुचना मौक़े पर मिली। कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था। सुबह जब वे कार्यालय आयी तो इस बारे उन्हें सुचना मिली। किसी को बेवजह गलत समय नहीं दिया गया है।