श्रद्धालु मान रहे भोले नाथ का चमत्कार
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपूर की पंचायत सुलयाली गांव के प्राचीन प्रसिद्ध स्वयं शंभू डिब्केशवर महादेव शिव मन्दिर में एक अद्भुत घटना घटी जिसे गांव के एक व्यक्ति मनीष ने बहुत हिम्मत और साहस दिखाते हुए कैमरे में कैद कर दिखाया और जैसे ही इस बात का पता चलने लगा तो जिसने भी इस शिव भोले नाथ के स्वरूपों को देखा वो देख कर आश्चर्यचकित हो गया। यहां पर दो नाग आपस में मौज मस्ती से खेलते हुए दिखाई दिए फिर थोड़ी देर बाद अचानक गायब हो गए ।
डिब्केशवर महादेव मन्दिर पुजारी दिनेश गिरी ने बताया कि यह दोनो काफ़ी देर तक आपस में लिपटे रहे और कुछ देर बाद जब यह छुटने वाले थे तो यह खड़े हो गए। उनकी माने तो यहां ऐसे छोटे मोटे नाग तो निकलते रहते हैं पर ऐसा दृश्य पहले कभी भी नहीं दिखा। उन्होंने इसे साक्षात महादेव का रुप माना। पुजारी ने बताया कि बहुत समय पहले डिब्केशवर महादेव बाबा ने इस स्थान पर जलसमाधि लगाई थी इसलिए इसका नाम डिब्केशवर महादेव पड़ा था। उस समय यहां नगर बस्ती भी नहीं हुआ करती थी।
वीडियो बनाने वाले डिब्केशवर महादेव युवा मंडल अध्यक्ष सौरभ पठानिया ने बताया कि विडियो में आप देख सकते हैं कि एक नाग और नागिन अपनी मस्ती में झूम रहे हैं और यह एक आस्था का विषय बन चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इसे एक आस्था की तरह ही देखें।