आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना रविवार को आठवें दिन भी जारी रहा। इस प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने लिए इनसाफ की मांग उठाई और कहा कि प्रधानमंत्री हमारे मन की बात भी सुनें। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से बड़ा कोई अपराधी नहीं है। विनेश फोगाट ने कहा कि करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं, यही हमारी ताकत है। विरोध प्रदर्शन में बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक इनसाफ नहीं होगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। फेडरेशन इस आंदोलन को दूसरा रूप देना चाहती है। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। पहलवान बजरंग पुनिया ने परिवारवाद के मुद्दे पर कहा कि सारा परिवारवाद वहीं हो रहा है और आरोप हम पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी का क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है, बल्कि बृजभूषण का क्रिमिनल रिकार्ड है। बृजभूषण अब भी मुस्कुराते हुए बयान रहा है।
ऐसे इनसान को कोई मंच नहीं देना चाहिए। बृजभूषण ने कौन सा बड़ा काम किया, जो उसे फूल माला पहनाई जा रही है। इससे बड़ा अपराधी हिंदुस्तान में कोई नहीं है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा द्वारा लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं। पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसमें बाल यौन शोषण के खिलाफ कानून (पोक्सो) के भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराएं जोड़ी गई हैं। दूसरी प्राथमिकी में अन्य महिला पहलवानों के आरोप हैं।