आवाज़ ए हिमाचल
तेहरान। ईरान की संसद ने रविवार को मतदान करके देश के उद्योग मंत्री को कथित कुप्रबंधन के मामले में बर्खास्त कर दिया है। संसद ने देश में सरकार के खिलाफ जारी व्यापक आंदोलन की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया है। संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बागेर कलीबा ने बताया कि संसद में मौजूद 272 सांसदों में से 162 से मंत्री रेजा फातमी आमीन को बर्खास्त करने के पक्ष में वोट डाला। सदन में 290 सदस्य हैं।
फातमी अमीन इससे पहले 2022 में महाभियोग से बाहर निकल आए थे। यह फैसला मंत्री से पूछताछ करने वाले सांसदों और सरकारी कर्मचारियों के बीच चर्चा के बाद लिया गया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रियासी ने आफमह अमीन का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री के प्रभार वाले सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। उन्होंने सांसदों से मंत्री को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुद्दा यह है कि मंत्रालय में स्थिरता जरूरी है।”