जल्द हटाए जाएंगे शिक्षा खंडों में कार्यरत बीआरसीसी, अब होंगी नई नियुक्तियां

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न शिक्षा खंडों में सालों से सेवाएं दे रहे खंड शिक्षा स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) के हटने का समय आ गया है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षा खंडों में बीआरसीसी की नई नियुक्तियां करने के निर्देश दिए हैं। इन आदेशों का पालन करते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को बीआरसीसी की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बीआरसीसी की भर्तियों को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत एक मई से लेकर 10 मई तक बीआरसीसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इन आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद 15 मई को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। पात्र शिक्षकों की बीआरसीसी के पदों पर चयन होने की सूची 20 मई 2023 तक शिक्षा निदेशालय शिमला भेजनी होगी।

बीआरसीसी की नियुक्तियां अधिकतम तीन वर्ष के लिए की जाती रही हैं। शुरू-शुरू में तीन साल के बाद बीआरसी बदलते रहे, लेकिन अब एक लंबा अरसा बीत चुका है। प्रदेश मेें करीब 236 शिक्षा ब्लॉक हैं। प्रत्येक शिक्षा खंड में एक प्राइमरी और एक अपर विंग में खंड शिक्षा स्रोत समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। कुल मिलाकर प्रदेश में 472 बीआरसीसी नियुक्त हैं। प्राइमरी विंग में जेबीटी शिक्षक को खंड शिक्षा स्रोत समन्वयक, जबकि अपर प्राइमरी में टीजीटी शिक्षक को खंड शिक्षा स्रोत समन्वयक के पद पर नियुक्त किया जाता है, लेकिन कई जेबीटी शिक्षक वर्तमान में हेड टीचर और मुख्य केंद्रीय शिक्षक के पद पर पदोन्नत होने के बावजूद बीआरसी के पदों पर सेवाएं दे रहे हैं, जबकि प्रदेश के सैकड़ों स्कूलों में शिक्षकों की कमी चल रही है। कई स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या न होने के चलते वहां पर शिक्षण कार्य और गैर शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसका सीधा असर विद्यार्थियों की संख्या पर पड़ रहा है। विद्यार्थियों की संख्या आए दिन सरकारी स्कूलों में कम होती जा रही है।

ये होते हैं बीआरसीसी के कार्य

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में नियुक्त होने वाले बीआरसीसी के कंधों पर सर्व शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षक प्रशिक्षण और सरकार की ओर से संचालित अन्य योजनाओं को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी रहती है। हालांकि, वर्तमान में यह सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से भी संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर किसी केंद्रीय मुख्य शिक्षक को शिक्षण कार्य के साथ ही बीआरसीसी का कार्य भी दे दिया जाए तो सरकार को फायदा हो सकता है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन चल रही योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए विभिन्न शिक्षा खंडों में खंड शिक्षा स्रोत समन्वयकों की नियुक्तियां होती हैं। नए खंड शिक्षा स्रोत समन्वयकों की नियुक्तियों को लेकर शिक्षा निदेशालय से निर्देश मिले हैं। जल्द नई नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। -धर्मपाल सिंह, परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य, डाइट गौना-करौर, हमीरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *