आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। मई के पहले ही दिन महंगाई से कुछ हल्की राहत मिली है। देशभर में आज एलपीजी गैस की कीमतों में भारी कटौती हुई है। हालांकि गैस यह कटौती सिर्फ कमर्शिलय गैस सिलेंडर में हुई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि 19 किलो बाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपए की कटौती हुई है। इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपए में मिल रहा था। सोमवार को कीमतों में हुई कटौती के बाद दिल्ली में अब इसकी कीमत 1856.50 रुपए रह गई है।
बदा दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में यह लगातार दूसरे महीने कटौती हुई है। इससे पहले अप्रैल में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती हुई थी। यानी दो महीने के अंदर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 263 रुपए की कमी देखने को मिली है। वहीं, इससे पहले मार्च महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपए जबकि घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले जनवरी में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।